छोटे शहर की लड़की ने कर दिखाया बड़ा कारनामा। साईं ग्लोरियस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की तरफ से ग्लोरियस मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर, पटना में अयोजित किया है। जिसमें मुंगेर के जमालपुर प्रखंड के सिंधिया निवासी राणविजय सिंह और स्यूंक्ता देवी की बेटी मिस शिखा (Shikha) ने फर्स्ट रनर अप का ताज जीत अपने गांव और समाज के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया।
300 प्रतिभागियों को पिछाड़ा

बता दें कि शिखा ने ग्लोरियस मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर अपनी मेहनत और 300 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए जीता है। वहीं बेटी के फर्स्ट रनर अप चुने जाने के बाद परिवार के लोग बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शिखा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंगेर में की थी और उसके बाद उन्होंने एफडीडीआइ नोएडा से फैशन डिजाइनिग में स्नातक पूरी की। वहीं दो भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर पर आने वाली शिखा, बचपन से ही मॉडलिंग में दिल्चस्प्पी रखती आई है। जिसमें उनके परिजनों ने भी उन्हें काफी स्पोर्ट किया।
परिजनों ने किया खूब स्पोर्ट

हालांकि शिखा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनके परिजनों ने उनका खूब स्पोर्ट किया, खास कर उनकी मां और बड़ी बहन ने। उन्होंने कहा कि जब वह न्योडा में फैशन डिजाइन का कोर्स कर रही थी तब उनकी बड़ी बहन ने ही उन्हें इस प्रतियोगिता के बारे में बताया। जिसमें आज उन्होंने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता का टैलेंट राउंड 31 मार्च को हुआ था। जिसके बाद एक अप्रैल को फोटो शूट की प्रतियोगिता रखी गई थी। उसके बाद गुरुमिंग, टेलेंट हंट फोटो शूट के बाद 2 अप्रैल को फिनाले रखा गया।
अपनी तरह अन्य लड़कियों को दिया हौसला

शिखा ने बताया कि आज के समय में अगर छोटे शहरों की लड़किया ठान ले तो वे किसी भी क्षेत्र में आसानी से सफलता हासिल कर सकती है। उन्होंने बताया कि छोटे शहरों में लड़कियों को उनके परिजन कभी भी मॉडलिंग को अपना कैरियर चुनने की सलाह नहीं देते। हालांकि शिखा की मां ने उनका हर कदम पर साथ दिया है और उन्हें हमेशा आगे बढ़ने का हौसला देते आई है। उनकी माँ एक हाउस वाइफ होते हुए भी इस बात में यकीन रखती है कि बच्चों को उनका कैरियर चुनने की अधिकार होना चाहि। हर मां अपनी बेटियों को बाहर निकलने का मौका दे ताकि वह आसमान की हर बुलंदियों को छू सके और अपने सपने पुरे कर सकें।
पहली भी बेटियों ने किया है नाम रोशन
हालांकि ऐसा नहीं की पहली बार मुंगेर की किसी बेटी ने जिले का नाम रोशन किया है। यहां अन्य बेटियां ने अनेक क्षेत्रों में अपना लोहा मनवाया है। जिसमें डॉक्टर नेहा गुप्ता, गुनोफर मोकिम, रिचा झा एवं स्याना यादव जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल है।