IIT पटना के थर्ड ईयर के स्टूडेंट राहुल लावरी (28) की मौत मामले में परिजनों ने हत्या का केस दर्ज कराया है। राहुल के भाई वंशी लावरी ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि ‘हम खुद कन्फ्यूज है कि उसने ऐसा क्यों किया।’ वंशी लावरी की ओर से थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि ‘वह ना डिप्रेशन का शिकार था और ना ही उसे कोई परेशानी थी। वह सुसाइड कर ही नहीं सकता है। इसके पीछे गहरी साजिश चल रही है। उसका मर्डर हुआ है।’
महाकुंभ के लिए 16000 से अधिक ट्रेनें चलाई गईं.. रेल मंत्री ने कहा- श्रद्धालुओं को भीड़ न समझें
घटना की सूचना के बाद परिजनों के पटना पहुंचने के बाद एम्स में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। राहुल के भाई ने थाने में अपना फर्दे बयान दिया है। हालांकि, किसी को आरोपी नहीं बनाया है। परिजनों ने भी पुलिस से पूरे मामले की जांच करने की गुहार लगाई है। इसके बाद परिजन करीब 2 बजे की फ्लाइट से शव को लेकर पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए निकल गए। राहुल के बड़े भाई और उनके दोस्त, पिता-माता और अन्य दो लोग पटना पहुंचे थे।
नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार के साथ बन गया ये रिकॉर्ड.. 20 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ
बता दें कि मंगलवार को राहुल लावरी के पहले अपने हाथ की नस काटने, फिर सातवीं मंजिल से कूदने की बात सामने आई थी। हॉस्टल की बिल्डिंग से छात्र के गिरने के बाद कैंपस में अफरा-तफरी मच गई थी। राहुल हैदराबाद का रहने वाला था। कंप्यूटर साइंस एंड मैथमेटिक्स में वह IIT पटना से इंजीनियरिंग कर रहा था। उसकी हत्या हुई है या उसने आत्महत्या किया है, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस ने IIT कैंपस में जांच शुरू कर दी है।