मुजफ्फरपुर। देशभर के पंचायत मानकों में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड का जजुआर मध्य पंचायत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसे देशभर में तीसरा स्थान मिला है। इस उपलब्धि के लिए पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सम्मान स्वरूप 25 लाख रुपये की राशि भी प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम का आयोजन 11 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा।
जजुआर पंचायत की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने मुखिया को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। पंचायत सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पहले भी मुखिया सुमन नाथ ठाकुर को राज्य सरकार द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
मुखिया सुमन नाथ ठाकुर ने बताया कि जजुआर पंचायत को यह सम्मान स्वस्थ गांव अभियान के तहत बेहतरीन कार्यों के कारण मिला है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय ग्रामीणों को देते हुए कहा, “यह हमारी सामूहिक मेहनत का नतीजा है। ग्रामीणों के सहयोग से ही हम सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतार सके हैं। आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर और ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।”
जजुआर पंचायत सरकार की विभिन्न योजनाओं को उत्कृष्ट तरीके से लागू करने के लिए जाना जाता है। पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया गया है। यही कारण है कि पंचायत को राज्य और अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।