Bihar News: नवादा जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण परेशानियां अब बढ़ने लगी हैं। बारिश से सबसे ज्यादा असर नवादा सदर अस्पताल पर पड़ा है, क्योंकि नवादा सदर अस्पताल पूरी तरह से जलमग्न हो गया। यहां तक मरीजों के बेड पर भी पानी गिर रहा है और पूरा वार्ड पानी-पानी हो गया है।

नवादा सदर अस्पताल के सीएस कार्यालय, डीएस चैंबर, रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र, एक्स-रे सभी रास्तों में पानी पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिसके कारण इलाज करने आ रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मरीज हों या तीमारदार, डॉक्टर हों या स्टाफ – हर कोई इस जलजमाव के बीच बेहाल नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो से हकीकत बेपर्दा
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज बेड पर पड़े हैं और नीचे फर्श पर पानी जमा है। कहीं पानी से भरी बाल्टियाँ रखी गई हैं तो कहीं लोग पानी टोक रहे हैं ताकि छतों से टपकती बूंदें और नीचे का जलजमाव दोनों से कोई बीमार और बीमार न हो जाए। सबसे हैरान करने वाली तस्वीर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष की है, जहां कुर्सी तक पानी में तैरती नजर आ रही है। एक्सरे कक्ष हो या पैथोलॉजी जांच केंद्र – जहाँ मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, वहां अब पानी पसरा हुआ है।
Heavy Rain In Patna: रेलवे ट्रैक डूबे, स्कूल बंद.. 27 जिलों में यलो अलर्ट
पर्ची के लिए पानी में कतार
रोगियों को डॉक्टर से दिखाने के लिए पानी में खड़े होकर पर्ची कटवानी पड़ रही है। पर्ची काउंटर के सामने लम्बी कतारें लगी हैं – लेकिन जमीन पर नहीं, घुटनों तक भरे पानी में। महिला मरीजों को तो और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है – भीगे कपड़े, कीचड़ और संक्रमण का डर। भीगे अस्पताल में इलाज के लिए आए कई मरीजों ने कहा कि ये अस्पताल कम, तालाब ज्यादा लगता है।