[Team Insider]: झारखंड(Jharkhand) में नक्सलियों(Naxalites) की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। वह अपनी मांगे पूरी कराने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। वहीं कल यानी 26 जनवरी को गिरिडीह में नक्सलियों ने रेल पटरी पर विस्फोट कर दिया। जिसके बाद नक्सलियों ने आज यानी 27 जनवरी को बिहार और झारखंड बंद करने का ऐलान किया है। यहीं नहीं उनके विस्फोट के कारण ट्रेनों कि आवागमन भी बाधित हो चुकी है।
रेल पटरी पर विस्फोट
बता दें की यह घटना 26 जनवरी, बुधवार रात लगभग 12:30 बजे की है। जहां नक्सलियों ने रेल पटरी पर विस्फोट किया। यह घटना ग्रैंड कार्ड रेल मार्ग के चीचाकी और चौधरी बांध रेलवे स्टेशन के बीच हुई थी। जहां रेलवे लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेनों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है। वहीं इस घटना के कारण गंगा दामोदर एक्सप्रेस को चौधरीबांध रेलवे स्टेशन पर रुका गया है। साथ ही हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस तथा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को पारसनाथ रेलवे स्टेशन में रुकी हुई है। बता दें की घटना स्थल पोल संख्या 334/13, 334/14 के बीच है जो करमाबाद और चिचाकी रेलवे स्टेशन के बीच पड़ता है।