[Team Insider]: राकांपा नेता प्रफुल पटेल (NCP leader Praful Patel) ने कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Polls) के लिए हमने कांग्रेस को संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था लेकिन व्यर्थ चला गया। उन्होंने न तो हां कहा और न ही ना। अब, एनसीपी और शिवसेना संयुक्त रूप से गोवा चुनाव लड़ेंगे। हम सभी 40 सीटों पर नहीं लड़ेंगे, पर्याप्त संख्या में सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। इस संबंध में पहली सूची कल जारी हो सकती है, उसके बाद अन्य सूचियां जारी की जाएंगी।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि उन्होंने हमारे साथ गठबंधन नहीं किया। हम आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में शिवसेना-एनसीपी गठबंधन की ताकत दिखाएंगे; केवल हमारी पार्टी ही सत्ता में आएगी।