बिहार के पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर आज यानी 30 जनवरी को एक शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहां उपस्थित लोगों के मुताबिक मृतक कान में ईयरफोन (Earphone) डालकर ट्रैक (Railway Track) पार कर रहा था। जिसके चलते उसे ट्रेन का हॉर्न सुनाई ही नहीं दिया और यह हादसा हो गया। यह हादसा गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी के पास हुआ। मृतक युवक की पहचान कोइनी गांव निवासी रामचंद्र महतो का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी हैं। वहीं इस हादसे के बाद थावे जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था युवक
सोनू कुमार आज सुबह घर से खेत की तरफ गया था। वहीं लौटने के दौरान कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था। इस दौरान छपरा की तरफ से आ रही ट्रेन ने सोनू को रेलवे ट्रैक पर देखकर काफी हॉन बजाया। मगर ईयरफोन कान में लगे होने कि वजह से उसे कुछ भी सुनाई नहीं दिया। जबतक की वह ट्रेन को देख पता और कुछ समझ पता। उसे पहले ही ट्रेन उस तक पहुंच चुकी थी और पलक झपकते ही ट्रेन ने उसे अपने चपेट में लेकर उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए।
मृतक इंटर का छात्र था
इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। कुछ ही देर में रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। साथ ही मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थावे जीआरपी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटनास्थल पर रेलवे ट्रैक से मृतक का इयरफोन और मास्क मिला, जिसे रेल पुलिस ने जब्त कर लिया है। बता दें की परिजनों के मुताबिक मृतक युवक इंटर का छात्र था और एक फरवरी से उसकी बोर्ड परीक्षा थी।