बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले 4 सीटों पर उप चुनाव होने वाला है। कई बार नेताओं की बयानबाजियों से लगता है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर से पलटी मार कर राजद के साथ चले जायेंगे। बिहार के सियासी गलियारे में हमेशा ये चर्चा रहती है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ने और एनडीए में शामिल होने को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से क्लियर हो गया कि वह अब राजद के साथ कभी नहीं जायेंगे।
देश के करोड़ों किसानों को तोहफा… मोदी सरकार ने गेहूं और चना समेत 6 रबी फसलों पर MSP बढ़ाई
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने गलती से दो बार उनको (आरजेडी) अपने साथ लिया था। दोनों ही बार देखा कि गड़बड़ी हुई। अब कभी इधर-उधर नहीं होगा। अब जो है वो कायम रहेगा हर दम के लिए। अब कोई बाएं-दाएं नहीं होगा। सिर्फ विकास होगा। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कटिहार के बरारी भगवती मंदिर महाविद्यालय में 183 योजना का शिलन्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी बात कही।

वहीं इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने 5534 विस्थापित परिवार को बंदोबस्ती प्रमाण पत्र भी वितरित किया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनके एजेंडे मे सिर्फ और सिर्फ विकास है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दो बार राजद के साथ सरकार बनाने पर गलती मानते हुये कहा कि आगे अब ओर कभी ऐसा गलती नहीं होगी। उन्होंने कहा कि लगातार वह विकास का काम कर रहे हैं। आज का दिन ऐतिहासिक है। 450 करोड़ योजना के शिलन्यास और उद्घाटन के साथ-साथ लगभग पांच हजार से अधिक विस्थापितों को जमीन का बंदोबस्ती पर्चा दिया गया। आगे भी ऐसे ही पूरे बिहार मे विकास कार्य जारी रहेगा।
नीतीश सरकार की विकासकारी योजनाओं का लाभ सुदूर गांवों तक पहुंचा – श्रवण कुमार
नड्डा से मिलकर भी कही थी ये बात
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ने को लेकर बयान दिया हो। करीब एक महीने पहले नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक मुलाकात हुई थी। इस मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था,’ हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए। गलती हुई थी। अब कभी नहीं होगी। अब फिर कभी नहीं जाएंगे। बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मिलकर सारा काम किया है।