Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के ठीक बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को धार्मिक और आध्यात्मिक दौरे पर रहे। दो चरणों में हुए चुनाव, पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर, के समापन के बाद नीतीश कुमार का यह दौरा हुआ है।
मुख्यमंत्री बुधवार सुबह अपने रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे। वहां से निकलने के बाद उन्होंने पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की। नीतीश ने भगवान हनुमान के दर्शन कर राज्य की शांति, समृद्धि और विकास की कामना की। इसके बाद वे हाईकोर्ट परिसर स्थित मजार पहुंचे, जहां उन्होंने चादर चढ़ाई और हरे साफे में नजर आए। मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव था पटना सिटी का ऐतिहासिक गुरुद्वारा, जहां उन्होंने मत्था टेका और गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन किए।
सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार की तस्वीरें वायरल हैं, जिनमें वे कभी पूजा करते नजर आते हैं, तो कभी मजार पर चादर चढ़ाते या गुरुद्वारे में मत्था टेकते। समर्थक इसे “नीतीश कुमार का बिहार मॉडल ऑफ यूनिटी” बता रहे हैं, जबकि विपक्ष इसे “चुनावी पॉलिटिक्स का सॉफ्ट फेस” कह रहा है।






















