नीतीश कुमार (Nitish Kumar Oath) ने आज दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पटना के गांधी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में पीएम मोदी और कई राज्यों के सीएम तथा केन्द्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण किया। इस समारोह में विपक्ष का कोई नेता मौजूद नहीं था। लेकिन राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर नीतीश कुमार को बधाई दी है।

उन्होंने लिखा कि आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद NDA नेताओं में उत्साह.. और तेज गति से होगा बिहार का विकास
बता दें कि NDA के पास कुल 202 सीटें हैं जिनमें बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। दूसरी तरफ जेडीयू के पास 85 सीटें हैं। इनके अलावा एलजेपी (रामविलास) के पास 19, हम के पास 5 और आरएलएम के पास 4 सीटें हैं। वहीं महागठबंधन 35 सीट जीती है. जिसमें राजद के पास 25 सीट, कांग्रेस के पास 6 सीट, लेफ्ट पार्टी को 3 सीट और आई पी को एक सीट मिला है।






















