विधानसभा में आज बिहार का बजट पेश होना है लेकिन इससे ठीक पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंच गए हैं। राज्यपाल के अचानक सीएम हाउस पहुंचने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई।
काम-धाम से कोई मतलब है जी?.. बजट से पहले तेजस्वी का सीएम नीतीश पर तंज
जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन बीते 1 मार्च को था लेकिन राज्यपाल उनसे मिलने के लिए नहीं पहुंच सके थे। कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई देने के लिए राज्यपाल खुद सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री को बधाई देकर उनके दीर्घायु होने की कामना की है।
आज पेश होगा बिहार का बजट.. रोजगार, महिला-युवा और ग्रामीण विकास पर रहेगा फोकस
बता दें कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आगाज शुक्रवार 28 फरवरी से ही हो चुका है। दो दिन की छुट्टी के बाद आज फिर से विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज सदन में बिहार का बजट पेश करने वाले हां। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। विधानसभा के गेट पर सीएम ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और इसके बाद वह अंदर चले गए।