पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने सरकारी योजनाओं की प्रगति, निगरानी विभाग की कार्रवाई और सुशासन से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त की तथा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर कड़ाई से अमल किया जाए।
समीक्षा प्रस्तुतिकरण के दौरान मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने विभागीय कार्यों और ताजा स्थिति का विस्तृत विवरण रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार सभी कार्य तेजी से और परिणाम आधारित तरीके से पूरे होने चाहिए, ताकि जनता को योजनाओं का सीधा और त्वरित लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि निगरानी विभाग की सक्रियता के कारण बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई हुई है, और यह विभाग आगे भी कारगर एवं संवेदनशील भूमिका निभाता रहे।
नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर कड़ी मॉनिटरिंग हो, साथ ही विकास की गति किसी भी स्थिति में धीमी नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि राज्य की प्रगति तभी संभव है जब व्यवस्थाएं ईमानदारी और पारदर्शिता के आधार पर संचालित हों।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, सचिव कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, विशेष सचिव निलेश रामचन्द्र देवरे एवं अरविंद कुमार वर्मा उपस्थित रहे।






















