बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर (Nitish Kumar in Tarapur Rally) में आयोजित जनसभा में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष पर तीखा पलटवार किया। एनडीए प्रत्याशी व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के समर्थन में आयोजित इस सभा में मुख्यमंत्री ने जनता से NDA सरकार को फिर से मौका देने की अपील की।
नीतीश कुमार ने कहा कि “वर्ष 2005 से पहले बिहार में भय, अपराध और अराजकता का माहौल था, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद राज्य में अमन-चैन और कानून का राज स्थापित हुआ।” उन्होंने कहा कि अब बिहार में लोग देर रात तक निश्चिंत होकर अपने काम पर जाते हैं, जबकि पहले शाम ढलते ही लोग घरों में कैद हो जाते थे।

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए बताया कि “हमारी सरकार ने अब तक दो लाख 58 हजार शिक्षकों की बहाली की है और आज राज्य में 5 लाख 20 हजार सरकारी शिक्षक कार्यरत हैं।” उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं। “2006 में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा और मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू की गई थी। तब केवल छह मेडिकल कॉलेज थे, आज 27 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं।”
PM मोदी की आरा में सभा.. RJD-कांग्रेस गठबंधन को ‘जंगलराज की विरासत’ बताया
नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो लोग 15 साल तक सत्ता में रहे, उन्होंने विकास नहीं किया, केवल परिवारवाद को बढ़ावा दिया।” उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने सबके लिए काम किया — चाहे गांव हो या शहर, हर वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। उन्होंने घोषणा की कि सभी पंचायतों में चार करोड़ की लागत से विवाह भवन बनाए जाएंगे और राज्य में 430 नई योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनमें कई योजनाएं मुंगेर जिले की भी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में विकास की रफ्तार और तेज हुई है। उन्होंने बताया कि तारापुर क्षेत्र में अब तक 141 विकास योजनाओं का कार्य पूरा किया जा चुका है, जिनमें सड़क, पुल-पुलिया और जलाशयों का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा, “हमने मंदिरों और कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई, जिससे झगड़े पूरी तरह बंद हो गए।”
बेगूसराय में राहुल गांधी गरजे.. मोदी डरपोक, इंदिरा में था असली दम, ट्रम्प-नीतीश पर भी किया वार
नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की लोकप्रिय योजनाओं — पोशाक योजना और साइकिल योजना — को भी बिहार के सामाजिक परिवर्तन की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है।
सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने लोगों से NDA उम्मीदवार सम्राट चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, “सम्राट चौधरी न सिर्फ हमारे सहयोगी हैं बल्कि बिहार के विकास के प्रतीक हैं। उन्हें भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजिए ताकि बिहार का विकास निरंतर जारी रहे।”






















