सुपौल के त्रिवेणीगंज में मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Rally Supaul) ने चुनावी सभा में अपनी सरकार के विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं को लेकर जोरदार दावा किया। अनूप लाल यादव महाविद्यालय परिसर में हुई इस विशाल जनसभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही, जिससे पूरा मैदान जनता से खचाखच भर गया। मंच पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, पिपरा विधायक रामविलास कामत, निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव और एनडीए प्रत्याशी सोनम रानी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा जनता के हित में कार्य किया है। उन्होंने याद दिलाया कि “पहले के समय में शाम के बाद लोग घर से निकलने से डरते थे, लेकिन अब बिहार की सड़कों पर रात तक लड़के-लड़कियां निश्चिंत होकर घूम सकते हैं।” उन्होंने कहा कि बिहार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव देखे हैं। “पहले शिक्षक की बहाली मुश्किल थी, लेकिन अब 2 लाख 62 हजार नियोजित शिक्षकों को नियमित सेवा में शामिल किया गया है और 77 हजार नए शिक्षकों को दो मौके दिए गए हैं। अब राज्य में शिक्षकों की संख्या 5 लाख 20 हजार के पार पहुंच गई है।”

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि पहले PHC में मुश्किल से 39 मरीज आते थे, लेकिन अब हर माह 11 हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं। “अस्पतालों में मुफ्त दवा और इलाज की व्यवस्था की गई है। पहले बिहार में सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज थे, अब 12 हो गए हैं और 27 जिलों में नए कॉलेजों का निर्माण चल रहा है।”
नीतीश कुमार ने सड़क और पुल निर्माण की प्रगति को अपनी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि अब बिहार के गांव-गांव तक पक्की सड़कें पहुंच चुकी हैं। “पहले पटना पहुंचने में पूरा दिन लगता था, अब सिर्फ पांच घंटे में लोग पहुंच जाते हैं।”
तेजस्वी को मिल रहा है बिहार के युवाओं का साथ.. मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का बीजेपी पर करारा वार
उन्होंने ‘सात निश्चय योजना’ और ‘सात निश्चय-2’ की चर्चा करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदल दी है। “अब तक 40 लाख युवाओं को रोजगार या नौकरी दी जा चुकी है और आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है।”
नीतीश कुमार ने बिजली व्यवस्था में हुए बदलाव को भी अपनी सरकार की उपलब्धि बताया। “अब हर घर में रोशनी है। 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है। आने वाले समय में हर घर पर सोलर प्लेट लगाकर बिजली व्यवस्था पूरी तरह निःशुल्क करने की योजना है।”
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने धार्मिक सौहार्द और सामाजिक समानता को हमेशा प्राथमिकता दी है। “पहले की सरकारें हिंदू-मुस्लिम के बीच फूट डालती थीं, लेकिन हमने सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की। कब्रिस्तानों के साथ-साथ 60 साल से पुराने हिंदू मंदिरों की भी घेराबंदी कराई गई है।”
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे बिहार में विकास की रफ्तार बनाए रखने के लिए एनडीए प्रत्याशियों का समर्थन करें। “हमने वादा नहीं, काम करके दिखाया है। आने वाले पांच वर्षों में बिहार को आत्मनिर्भर राज्य बनाएंगे। सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने मंच पर उपस्थित नेताओं को सम्मानित किया और जनता के उत्साहपूर्ण समर्थन के लिए आभार जताया।






















