बिहार के वैशाली जिला के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के उफरौल पावर सब स्टेशन के निकट दिनदहाड़े बाइक बदमाशों ने सोने का चेन लूटने का विरोध करने पर एक युवक की शुक्रवार को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। खून से लथपथ घायल अवस्था में रोड पर तड़पते देख आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले गया। जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।

अररिया पुलिस ने अपराधी चुन्नू झा का किया एनकाउंटर.. पूर्णिया-आरा तनिष्क लूटकांड का था आरोपी
मृतक की पहचान महिसौर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली निवासी रमाशंकर चौधरी के पुत्र राहुल आनंद बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार राहुल आनंद हाजीपुर के दिग्गी में अपने परिवार के साथ रहते थे। उफरौल सब पावर स्टेशन के निकट बाइक सवार बदमाशों ने युवक से चेन लूटने का प्रयास किया। युवक द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को गोली मार दिया। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गया।
नायक नहीं खलनायक हूं मैं.. CM नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी का पोस्टर वार
सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को पटना के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों के भागने की दिशा में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुटी है।

बता दें कि राहुल आनंद नाम का एक एनआरआई अमेरिका में नौकरी कर रहा था, एक सप्ताह पहले ही वो यूएस से घर आया था। उनकी पत्नी अपनी 6 साल की बेटी के साथ हाजीपुर में ही रहती है। एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी। उनके बड़े भाई रविभूषण चौधरी हाजीपुर कोर्ट में वकालत करते हैं।