पुतिन ने मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर दिल से शुभकामनाएं भेजीं. क्रेमलिन यानी रूस के राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर यह मैसेज पब्लिश हुआ. उसमें पुतिन ने लिखा, “प्रिय प्रधानमंत्री, आपके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई स्वीकार कीजिए. उन्होंने मोदी की सीधी तारीफ भी की. लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और रूस की दोस्ती को मजबूत बनाने में “एनॉर्मस पर्सनल कॉन्ट्रिब्यूशन” दिया है. पुतिन ने साफ कहा कि मोदी के नेतृत्व में स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप और गहरी हुई है. दोनों देशों के बीच म्युचुअली बेनिफिशियल कोऑपरेशन यानी आपसी फायदे वाली साझेदारी कई क्षेत्रों में आगे बढ़ी है चाहे वो व्यापार हो, टेक्नोलॉजी हो या फिर डिफेंस.
पटना एयरपोर्ट पर मिनी मॉल खोलने की तैयारी, 40 नयी दुकानों में कर सकेंगे खरीदारी
उन्होंने आगे कहा, “भारत की ऊर्जा जरूरतें बहुत ज्यादा हैं और इसमें तेल, कोयला, गैस और अपनी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए जरूरी चीजें खरीदने की क्षमता शामिल है, जैसा हर देश करता है। भारत ये जरूरतें रूस से पूरी करता है, क्योंकि रूसी तेल पर पाबंदियां लगी हैं और वह सस्ता मिलता है। रूस को अक्सर इसे वैश्विक बाजार मूल्य से कम कीमत पर बेचना पड़ता है। दुर्भाग्य से, इससे रूस के युद्ध प्रयासों को सहारा मिल रहा है। इसलिए यह बात भारत और हमारे रिश्तों में एक परेशानी का बिंदु है।






















