रांची: झारखंड चुनाव के लिए गठबंधन के तहत सीट बंटवारे को लेकर राजद की नाराजगी पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा, “दूसरों पर ढ़ेले फेकने वाले लोगों को आत्मचिंतन की जरूरत है। कांग्रेस कह रही है कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से होना चाहिए। इसलिए, वे तय करेंगे कि चुनाव कैसे लड़ेंगे और गठबंधन में किसे क्या देंगे। भाजपा ने इस संबंध में अपना निर्णय ले लिया है, सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है… किसी के घर में झगड़ा हो तो उसे हम क्यों देखेंगे? बता दें बीते दिनों ही सुप्रियो भटाचार्य ने बीजेपी के सीट बंटवारे को लेकर कटाक्ष किया था। प्रेस वाता आयोजित कर सुप्रियों ने कहा था कि आज एक नया गंठजोड़ भी सामने आया कितने लोग पिछले पांच सालों से हाय हाय मचा रहे थे सब इक्कठे हो गए केंद्र में मंत्रीगण होकर एक एक सीट मांग रहे बिहार में जिसकी सत्ता वो जिनके कारण केंद्र में सत्ता टिकी हुई है वो सीट के लिए हाथ फैला रहें। जो पिछली बार गांव की सरकार बना रहे थे वो दस सीट पर आ गयी। आजसू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि को ई नुक्कड़ की सरकार बना रहे दस सीट पर। इस नापाक गंठजोड टिकने वाल नहीं है। भाजपा की सूची आने दिजीए फिर आपस में ही लड़ भिड़ जाएंगे। भाजपा के सैकड़ो नेता हमारे संपर्क में है हमलोगों ने बेरियर लगा दिया है। कि इधर आने के पहले पश्चाताप करो तब संघषर् करो तब एंट्री होगा।
बुरे फंसे बॉलीवुड सेल्फी बॉय ओरी, वैष्णो देवी मंदिर के पास पी शराब जानें कौन-कौन सी लगी धाराएं
कटरा: बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरहान उर्फ ओरी पर जम्मू-कश्मीर के कटरा (वैष्णो देवी) में शराब पीने के कारण उनके खिलाफ मामला...