पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) शनिवार को औचक निरीक्षण में रुपौली प्रखंड और अंचल कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पाया कि रूपौली के बीडीओ और अंचल अधिकारी कार्यालय से गायब थे। इस दौरान अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक शराब के नशे में था। सांसद पप्पू यादव ने तत्काल रुपौली थाना प्रभारी को बुलाकर उसकी जांच करवाई। फिर पुलिस ने प्रधान लिपिक को गिरफ्तार कर लिया।
इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यहां की स्थिति काफी बदतर है। रुपौली में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर चीज के लिए यहां पैसे लिए जाते हैं। सबसे खराब हालत अंचल की है। जहां मोटेशन के नाम पर भी पैसे लिए जाते हैं। वहीं अस्पताल की स्थिति भी काफी खराब है। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के पीओ को बुलाकर उनकी भी जमकर क्लास लगाई।
वहीं रुपौली पहुंचने पर मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने सांसद के पास अपनी अपनी समस्याएं रखी। और रुपौली प्रखंड और अंचल कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वह इसकी शिकायत डीएम से करेंगे। सांसद पप्पू यादव प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन पहुंच वहां भी निरक्षण किया।

साथ ही बगल में स्थित आधार सेंटर पहुंच वहां के कर्मी को संख्त हिदायत देते हुए कहा कि लोगों की शिकायत है कि आधारकार्ड में नाम शुद्ध करवाने से लेकर मोबाइल नम्बर तक बदलने में दो सौ से पांच सौ रुपये का अवैध उगाही किया जाता है। यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो आप नपोगे। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा।