पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मखाना बोर्ड के मसले पर आर पार की लड़ाई शुरू कर दी है। उन्होंने बिना नाम लिए संजय झा पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कुछ नेता कोसी और सीमांचल के हक को खींचकर दरभंगा ले जाना चाहते हैं। कोसी और सीमांचल के लोगों को अब जागने का वक्त आ गया है। पप्पू यादव ने बताया कि मखाना सबसे ज्यादा कोसी और सीमांचल के इलाके में होता है लेकिन मखाना बोर्ड दरभंगा ले जाने की तैयारी है।
पूर्व विधायक बीमा भारती के घर को लूट लिया चोरों ने.. कई कीमती सामान के साथ CCTV का DVR भी ले गए चोर
कृषि मंत्री ने भी दरभंगा आने की घोषणा की है। ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे। इसके लिए सांकेतिक रूप से कोसी और सीमांचल को बंद कर देंगे और जरूरत पड़ी तो रेल की पटरी पर खुद बैठेंगे लेकिन कोसी और सीमांचल के जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि यहां मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए सबसे पहले उनके द्वारा ही प्रयास किया गया था. इसके लिए उनके द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है।
कुंभ पर सवाल उठाये जाने पर भड़के गिरिराज सिंह.. तेजस्वी को कहा- अपने मालपुआ बनाइए
सांसद पप्पू यादव ने दावे के साथ कहा कि उनके सांसद बनने के बाद पूर्णिया में हवाई सेवा ओर रेलवे का विकास शुरू हुआ है। इसके लिए संबंधित मंत्री के अलावा प्रधानमंत्री को पत्र लिखे गये। विकास के मुद्दे पर संसद सत्र के दौरान उनके द्वारा रोजाना आवाज उठायी जाती रही। आज पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज ओर अररिया जिले में उनके ही प्रयास से सीएनजी पंप सेवा शुरू हो गयी है। इस संबंध में उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री को लिखे गये पत्र और मंत्री द्वारा दिये गये जवाब की छायाप्रति भी दिखाये। उन्होंने कहा कि उनके सांसद काल में रेलवे का तीव्र गति से विकास हो रहा है।