जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने राहुल गांधी के पब में जाने को लेकर कहा कि किसी के निजी जीवन से सामाजिक जीवन को क्यों जोड़ते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे तो यह समझ नहीं आता है कि राहुल गांधी पब में थे, शादी या अन्य किसी निजी कार्यक्रम में गए हो। टीवी अजेंडा क्यों तय कर रही की वह पब में गए।
निजी जीवन पर दखल ना देने की दी सलाह
पप्पू यादव बिहार के सहरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। जहां पप्पू यादव ने बताया कि ऐसा ही एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी हुआ था। जब पीएम नरेंद्र मोदी एक बार विदेश गए थे, तब वे जिस होटल में ठहरे थे, उसी होटल में मुम्बई की एक हीरोइन भी ठहरी थी। तब यह चर्चा होने लगी कि वह क्यों उस होटल में ठहरी हुई है। ऐसी चर्चा होना बहुत ही गलत है। जाप प्रमुख ने कहा कि किसी की निजी जिंदगी से आप सामाजिक जीवन को क्यों जोड़ते हैं। नेताओं की भी अपनी निजी लाइफ होती है। मैं केवल इतना जानता हूं कि राहुल गांधी सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में दिल से और कर्म से बहुत अच्छे इंसान है।
प्रशांत किशोर मामले में कही यह बात
बता दें कि बिहार में प्रशांत किशोर के मामले पर चल रही सियासत को लेकर पप्पू यादव ने कहा की हर किसी को राजनीति करने का अधिकार है। सचिन तेंदुलकर बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते है लेकिन क्या वह एक अच्छा कोच या नेता बन सके। वहीं राहुल द्रविड़ अच्छा क्रिकेटर तो है ही और अब अच्छा कोच भी बन गए। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि कोई अच्छा क्रिकेटर अच्छा कोच भी बन जाए।
संघर्ष से भरा है रास्ता
पूर्व सांसद पपू यादव ने कहा “मैं तो चाहता हूं कि जाति और धर्म जैसी राजनीति अब बिहार से हमेशा के लिए खत्म हो। यहां कंप्लीट इकनॉमिकल राजनीति हो, जिसके लिए अच्छे लोगों को यहां आना चाहिए। यहां आने वाले लोगों को जनसंघर्ष करना पड़ेगा, लाठी और गोली भी खानी होगी। यह बिहार है। यहां सामाजिक ओर जातीय समीकरण है जो केवल बिहार, यूपी में है। हम साउथ के इलाके में नहीं हैं। ना ही दिल्ली के ठग वाली राजनीति में हैं। यहां हार कदम पर संघर्ष करना पड़ेगा।