नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में बिहार के भी नौ लोगों की मौत हो गई है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार पर जमकर बरसे।
नई दिल्ली हादसे पर बिफरे लालू प्रसाद… बोले- ‘फालतू है कुंभ..रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए’
उन्होंने लिखा है कि ऐसी सरकार को डूब मरना चाहिए। ऐसी भगदड़ में वीआईपी मंत्री क्यों नहीं मरता? उन्होंने कहा कि रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को देश से माफ़ी मांगते हुए, अपने अपने पदों से तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ में बाबाओं का आतंक है। बाबाओं को कुंभ से हटा देना चाहिए, इनके कारण ही कुंभ का ये हाल हुआ है। जिस जल में राजनेता और बाबा मिल जायें वो अशुद्ध हो जाता है।
नई दिल्ली हादसे पर सीएम नीतीश ने जताया दुःख… मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा
पप्पू यादव ने इससे पहले लिखा कि राजधानी दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की सूचना से व्यथित हूं। आख़िर हमारे देश को क्या बना दिया है? हिंदुत्व के ठेकेदार बनने वालों की सरकार ने कुंभ को श्रद्धालुओं का क़त्लगाह बना दिया! कहां हैं 56 इंची छाती वाले सरदार उनके नौटंकी सलाहकार??