मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पंजाब की पुलिस अरविंद केजरीवाल के हाथों में कठपुतली हो गई है। जैसा मन वैसे अरविंद केजरीवाल पंजाब पुलिस को नचा रहें हैं। वहीं उन्होंने कहा कि देश के लोग इसे स्वीकार नहीं करने वाले हैं।
आवाज को कुचल देना चाहते हैं
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि थोड़ी सी सत्ता क्या मिल गई अपने विरोध में उठने वाली आवाज को कुचल देना चाहते हैं। तेजिंदर बग्गा के साथ जिस तरीके की हरकत पंजाब पुलिस ने की है इसकी पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी। केजरीवाल को इस तरह से सत्ता का दुरुपयोग करना बंद कर देना चाहिए। लंबा लंबा भाषण करने वाले अरविंद केजरीवाल यह क्या तरीका है, क्या बोलने की आजादी नहीं है। गौरतलब है कि मोहाली पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज किया था। इसी मामले को लेकर आज तेजिंदर गिरफ्तारी हुई है। जहां इस मामले पर राजनीति जमकर हो रही है। बीजेपी नेताओं ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को घेरा है।
आप पार्टी के सरकार बने 50 दिन
बता दें कि कल पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के 50 दिन पूरे होने के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल गुरुवार को 26,000 से अधिक नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किया था। सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज आप पार्टी के सरकार बने 50 दिन हो गए हैं। इस मौके पर पंजाब के सीएम ने कहा कि हमारे पंजाब के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आज से पंजाब सरकार में 26,454 नौकरी के विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं। पंजाब के सीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आने वाले दिनों में और अधिक सरकारी और निजी नौकरियों की व्यवस्था करेगी।
यह भी पढ़ें : – पंजाब सरकार के पचास दिन: सीएम ने की सरकारी नौकरियों की घोषणा