रेलवे की तरफ से बड़ी घोषणा की गई. पटना और दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाई जायेगी. यह घोषणा दीवाली-छठ पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी मानी जा रही है. इस ट्रेन का परिचालन 11 अक्टूबर से होगा.
बिहार में 10 वीं पास के लिए बंपर नौकरी, वर्क इंस्पेक्टर की 1114 वैकेंसी
जानकारी के मुताबिक, स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत पटना जंक्शन से 11 अक्टूबर से होगी और 17 नवंबर तक चलेगी. जबकि नई दिल्ली से ट्रेन की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी और 16 नवंबर तक चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन हफ्ते में सिर्फ शुक्रवार को छोड़कर बाकी के 6 दिन चलेगी.
वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, गाड़ी नंबर (02253) पटना-नई दिल्ली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 10:00 बजे खुलेगी और रात 11 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी. वापसी में गाड़ी नंबर (02254) नई दिल्ली-पटना स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 8:35 पर खुलेगी और रात 9 बजकर 30 मिनट पर पटना पहुंच जायेगी. ट्रेन का परिचालन नई दिल्ली से हफ्ते में तीन दिन, रविवार, मंगलवार और गुरुवार को होगा.






















