आज बिहार विधानसभा बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session) का आखरी दिन है। सदन की कार्रवाई शुरू होते हीं सदन में भाकपा के सदस्यों ने जम कर हंगामा किया। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाकपा विधायकों ने आज विधानसभा में जबरदस्त हंगामा करते दिखें। विधासभा में हंगामा करे माले के सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने काफी शांत कराने की कोशिश की लेकिन माले विधायकों हंगामा करना जारी रखा। उसके बाद मार्शल माले विधायक को अध्यक्ष के निर्देश पर मार्शल आउट कर दिया गया।
मन में भय और खौफ पैदा हो
वहीं बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि संजय सरावगी ने कहा कि प्रदेश में अपराधिक घटना बढ़ती जा रही है। लोगों को सरेआम गोली मार कर पैसा छीन लिया जाता है। वहीं दरभंगा में लगातार लूट, अपराध और हत्याएं की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कल दरभंगा में बारह लाख की लूट को लेकर कहा कि अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार को इसके लिए उपाय करना चाहिए। वहीं विधायक ने बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि अपराधियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए। जिससे अपराधियों के मन में भय और खौफ पैदा हो सके।
अपराधी खुलेआम होकर घूम रहे
वहीं, आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने प्रदेश की सरकार को घेरते हुए कहा कि लगातार लूट, हत्य़ा और रेप जैसी घटना हो रही है। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने सदन में भी आवाज उठायी लेकिन लेकिन बिहार सरकार को इस मामले पर कुछ सुनाई नहीं देता है। वहीं अपराधी खुलेआम होकर घूम रहे है। दिनदहाड़े बड़ी-बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सरकार चुप बैठी है। बिहार सरकार अंधी हो चुकी है। हमारे राज में सीएम पर कोई हाथ नहीं उठाया था। डबल इंडन की सरकार नें सीएम के उपर हाथ उठाया जा रहा है। आए दिन घटना हो रही है. होटल में खाने के दौरान हत्या हो जा रही है। पटना में जेडयू नेते की हत्या हो रही है।