राजद ने पटना में शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। वहीं इस पार्टी में सीएम नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। साथ ही लालू के बड़े लाल ओर राजद विधायाल्क तेज प्रताब यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजा है। वहीं आज राजद के लिए इफ्तार कि खुशी दुगनी हो चुकी है क्योंकि झारखंड हाई कोर्ट ने राजद सुप्रीमो को जमानत दे दी है।
आमंत्रण मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया
वहीं इस वक्त की बड़ी कहबर यह है कि इस इफ्तार पार्टी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हो रहे होंगे। बता दें कि राबड़ी आवास पर आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। जिसमें आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात तेजस्वी-राबड़ी के साथ साथ अन्य राजद नेताओं से होगी। नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में जाने की संभावना तब और बढ़ गई है जब नीतीश के सुरक्षाकर्मी राबड़ी आवास के सुरक्षा की जांच करने पहुंचे। यह पहला मौका होगा जब महागठबंधन टूटने के बाद सीएम नीतीश ऐसे आयोजन में जाएंगे।
नेता चिराग पासवान भी मौजूद रह सकते हैं
बता दें कि शाम 6 बजे से होने वाली इफ्तार में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुच रहे हैं। इतना ही नहीं इफ्तार के दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के अलावा लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान भी मौजूद रह सकते हैं। राजद की ओर से हर साल रमजान के महीने में इफ्तार का आयोजन किया जाता है। इस बार भी जोरदार तैयारी की गई है। इस बीच शाम में सीएम सुरक्षा दल से जुड़े लोग भी राबड़ी आवास पहुंचे जिससे इस बात की पुष्टि होने लगी कि नीतीश कुमार भी इफ्तार में शामिल हो रहे हैं।