राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नासरीगंज में दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष की हत्या कर दी गई। दीपक मेहता अपने घर के पास बालू उतरवा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी आए और गोलियों से भून डाला।
लोगों ने सड़क किया जाम
नगर परिषद उपाध्यक्ष की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पटना-दानापुर मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। बवाल बढ़ने पर पुलिस वहां पहुंची। काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए। दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। इधर, परिवार वालों ने बताया कि गोली लगने के बाद उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : Patna: सीएम नीतीश पर हमला करने वाले पर जदयू नेता ने रखा इनाम