बिहार का गौरव कहा जाने वाला पटना के श्रीराधा बांके बिहारी इस्कान मंदिर (Shri Radhe Banke Bihari Temple) ‘गोलोकधाम’ का निर्माण वर्ष 2010 से चल रहा है। वहीं यह मंदिर अब भक्तों के लिए जल्द ही खुलने वाला है। नवनिर्मित श्री श्री राधे बांके बिहारी जी मंदिर एवं वैदिक संस्कार केंद्र का उद्घाटन आगामी 3 मई 2022 को किया जाएगा। इस मंदिर के उद्घाटन समारोह में देश विदेश से इस्कॉन के गुरु महाराज एवं भक्तों को बुलाया जाएगा।
नृत्य एवं भजन की प्रस्तुति
बता दें कि आज मंगलवार को पटना में इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन को लेकर के तमाम जानकारी संवाददाता सम्मेलन के द्वारा साझा की गई इसमें बताया गया कि इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में स्थापित कलाकारों के द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाव नृत्य एवं भजन की प्रस्तुति की जाएगी। साथ हीं इस कार्यक्रम को भव्य से भव्य रूप देने के लिए इस्कॉन पटना के सभी भक्तों द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है।
भूमि पूजन 2007 में
गौरतलब है कि इस मंदिर का भूमि पूजन 2007 में हुआ था। अब इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ‘गोलोकधाम’ के द्वार सारे भक्तों के लिए पूर्ण रूप से खोल दिए जाएंगे। इस अवसर पर मुम्बई से आए जोनल सेक्रेटरी देवकी नंदन दास ने उम्मीद जताई कि यह अद्वितीय धरोहर पूरे बिहार के आध्यात्मिक प्रतिष्ठा को विश्व में फैलाएगा।