बिहार विधानसभा चुनावों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दानापुर दौरे ने सियासी हलचल मचा दी है। एनडीए के स्टार प्रचारक के रूप में योगी की एंट्री को महागठबंधन ने निशाने पर लिया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सांसद मीसा भारती ने दानापुर में योगी पर सीधा हमला बोला और कहा कि वे उत्तर प्रदेश में जिन जातियों को अपशब्दों से नवाजते हैं, वही बिहार आकर उनसे वोट मांग रहे हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना: दिवाली पर 21वीं किस्त का इंतजार बढ़ा, नवंबर में संभावना
मीसा भारती ने दानापुर के एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा, “योगी आदित्यनाथ का बिहार में क्या काम है? जिन जातियों को आप उत्तर प्रदेश में अपशब्द कहते हैं, उसी से यहां पर वोट मांगते हैं? दानापुर की जनता ने अपना मन बना लिया है और यहां से महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत पक्की है।” उन्होंने एनडीए गठबंधन पर भी निशाना साधा, “एनडीए गठबंधन में अंदरूनी तौर पर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। बिहार में पलायन रोकने की आवश्यकता है, यहां रोजगार की आवश्यकता है। क्या एनडीए के किसी भी चुनावी मंच में आपने बिहार में फैक्ट्री लगाने या कारोबार बढ़ाने की घोषणा होते सुनी?
मीसा भारती का यह बयान बिहार चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जहां महागठबंधन रोजगार, पलायन और विकास के मुद्दों पर एनडीए को घेरने की कोशिश कर रहा है। राजद की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने के बाद यह बयान और भी महत्वपूर्ण हो गया है। दानापुर सीट, जो कभी लालू प्रसाद यादव का गढ़ रही, इस बार भी महागठबंधन का प्रमुख केंद्र बिंदु बनी हुई है।






















