आज जाप प्रमुख पप्पू यादव ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad) से मुलाक़ात की। यह मुलाक़ात उनके पटना आवास पर हुई। हालांकि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इसे एक औपचारिक भेंट बताया। वहीं मिडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने तारकिशोर प्रसाद की तारीफ के पुल बांध दिए। पप्पू यादव ने उपमुख्यमंत्री को सरल स्वभाव का व्यक्ति बताया। यहां तक कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को सीएम मेटेरियल तक बता दिया।
औपचारिक भेंट
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से उनके पटना आवास पर मुलाकात की। हालांकि मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने सिर्फ इसे एक औपचारिक भेंट बताया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जाप प्रमुख ने तारकिशोर प्रसाद की तारीफ के पुल बांध दिए। जाप सुप्रीमो ने डिप्टी सीएम को सरल स्वभाव का व्यक्ति बताते हुए उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री मटेरियल भी बताया। इस औपचारिक मुलाकात में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री से कई बिंदुओं पर सार्थक बातचीत हुई।
मुख्यमंत्री मटेरियल
जिसमें नये जिला अनुमंडल, प्रखंड सृजन करने, वार्ड नंबर 29 दरभंगा नगर निगम में अनियमिता, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के गेट पर जलाए गए दुकान की जांच और मुआवजा और महुआ नगर परिषद वार्ड 10 एवं 11 में स्ट्रीट लाइट एवं जल नल योजना के संबंध में चर्चा हुई। पप्पू यादव ने उपमुख्यमंत्री से अनुरोध किया और कहा कि उपर्युक्त विषयों पर ध्यान दें और उसका समुचि समाधान सुनिश्चित करें। बता दें कि पप्पू यादव अपने आवास से खुद गाड़ी को ड्राइव कर उपमुख्यमंत्री के आवास पहुंचे थें। डिप्टी सीएम से मिलने के बाद पप्पू यादव ने तारकिशोर प्रसाद को बिहार के भविष्य का मुख्यमंत्री मटेरियल भी बताया। इन सब के बीच में बिहार के राजनीतिक गलियारे में कई मायने निकाले जा सकते हैं। वैसे ही एनडीए में उठा पटक चल रही है। इसके बीच पप्पू यादव का ये बयान क्या रंग खिलाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।