पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव (Patna University Student Union Election) समाप्त हो गया है। दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होनी थी। अब 6 बजे से आर्ट्स कॉलेज में गिनती होगी। सुबह से सभी मतदान केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की लंबी लाइन दिखी, लेकिन 11 बजे के बाद से रफ्तार धीमी हो गई। पीयू छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज रात कर चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे।
मगध महिला कॉलेज की छात्रा दिव्या भारती ने कहा कि इस बार छात्र-छात्राओं में चुनाव को लेकर जो हर बार जोश और उमंग रहता था वो नहीं दिखा। इस बार वोटिंग प्रतिशत भी बहुत कम है। कही न कही राजनीति में अब छात्र-छात्राओं को सक्रिय भूमिका नहीं दी जाती शायद इसी को लेकर यह तस्वीर दिख रही है।
बिहार विधानसभा में दो दिलचस्प किस्से: जब नीतीश कुमार बने ‘सख्त गुरु’ और ‘मजाकिया चाचा’
अध्यक्ष पद के लिए आरजेडी की प्रियंका कुमार, एबीभीपी की मैथिली मृणालिनी, एनएसयूआई से मनोरंजन राजा, एआईडीएसओ की लक्ष्मी कुमार, डीआईएसएचए से ऋतिक रोशन, एआईएसए से विश्वजीत कुमार और धीरज कुमार स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। सांसद पप्पू यादव ने पटना विश्वविद्यालय में हो रहे छात्रसंघ चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है। सांसद ने कहा कि एनएसयूआई की जीत को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। बिहार में कांग्रेस सपनों की एक नई शुरुआत करेगी।