दानापुर में एक युवक पुलिस और सेना की वर्दी पहनकर लूटपाट करता था। खुद को सेना और पुलिस पदाधिकारी जताने के लिए वह सुमो कार से घूमता था और लोगों से छिनतई किया करता था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से सेना-पुलिस की दो वर्दी, दो चाकू, 21 मोबाइल और 14 हजार रुपए मिले हैं।
मनेर में डकैती को दिया था अंजाम
दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपना जुर्म कबूल लिया है। 10 फरवरी को मनेर में डकैती हुई थी। इस कांड के खुलासे के लिए एक टीम बनाई गई थी। इस टीम ने सगुना मोड़ स्थित सरकारी स्कूल के पास झोपड़ीपट्टी में रहने वाले कन्हैया को गिरफ्तार किया है। एएसपी के अनुसार कन्हैया का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने इसे जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : अहमदाबाद ब्लास्ट केस: दोषियों को फांसी से बचाने के लिए कानूनी लड़ाई की तैयारी