ED की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना
RANCHI :देश भर में चल रही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से एजेंसियों का सहयोग राजनीतिक हितों के लिए किया जा रहा है इसे न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया देख रही है, इस पर चर्चा भी हो रही है। आम आदमी पार्टी के सांसद की गिरफ्तारी के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बात सिर्फ उनकी नहीं है बल्कि कई लोग लाइन में हैं और हमारे बारे में भी बहुत जिक्र होता है कि हमारे पास बेनामी संपत्ति है, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता की मुझ पर बेनामी संपत्ति का आरोप क्यों लगता है।

यहां तो सबको पता है कि आदिवासी संपत्ति की खरीद बिक्री नहीं होती है तो जो संपत्ति को हम खरीद और बिक्री नहीं कर सकते आखिर उसका क्या किया जाएगा, क्यों विपक्ष के लोग संस्थाओं के स्पोक पर्सन बने हुए हैं और हम पर आरोप लगाते हैं। विरोधियों को निशाने में लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वे अपनी बौद्धिक क्षमता का उपयोग कमजोर वर्गों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए कर रहे हैं, लेकिन कोई बात नहीं समय किसी के लिए नहीं ठहरता और बहुत जल्द वह वक्त आने वाला है जब जनता इन्हें जवाब देगी।