राजधानी पटना के लोगों को मेट्रो की सौगात अब दशहरा के बाद मिलेगी. लंबे इंतजार के बाद पटना मेट्रो का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, लेकिन स्टेशनों पर कई जरूरी काम अभी पूरे नहीं हुए हैं. अब दीवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं. हालांकि इस बीच कभी भी बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. ऐसे में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उद्घाटन के लिए चुनाव आयोग की अनुमति लेनी होगी. अधिकारियों का कहना है कि हर हाल में पटना के लोग इस दीपावली मेट्रो के सफर का आनंद लेंगे.
अमेरिकी शिक्षा विभाग में कामकाज ठप, ट्रंप ने रोकी फंडिंग
नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना मेट्रो की प्रगति और उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कॉरपोरेशन के अधिकारियों को हल हाल में बाकी बचे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही स्टेशनों का टेकओवर हो जायेगा.
पीएमओ को सूचित कर उद्घाटन की तारीख तय कर कर दी जायेगी. पत्र तैयार है, केवल उस पर तारीख दर्ज कर दिल्ली भेजना है. दीपावली से पहले मेट्रो को हर हाल में चलाना है. अधिकारियों ने कहा कि आचार संहिता लागू होने से पहले भी पटना मेट्रो का उद्घाटन हो सकता है.






















