पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम फिर लगातार बढ़ने लगे हैं। पिछले 9 दिनों में 7 बार पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार की देर रात पेट्रोल के दाम में 83 पैसे और डीजल में 88 पैसे प्रति लीटर इजाफा हो गया है।
पटना में प्रति लीटर 111 के पार
राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यहां प्रति लीटर 111.68 हो गई है। डीजल की कीमत 96.68 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुकी है। पहली बार 23 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि हुई थी। इस दिन पेट्रोल की कीमत 5.32 रुपए और डीजल के दाम में 4.77 रुपए हो गया था।