24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर आने वाले हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी झंझारपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा कई बड़ी योजनाओं की घोषणा भी करेंगे।
तेजस्वी यादव को बड़ा झटका.. राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की पुत्रवधू भाजपा में शामिल
प्रधानमंत्री के मधुबनी दौरे को लेकर बिहार सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 35 अधिकारियों को विशेष विधि व्यवस्था की ड्यूटी में लगाया है। ये सभी अपहर समाहर्ता, डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जिन अधिकारिय़ों की ड्यूटी लगी है, उन्हें 23 अप्रैल को मधुबनी समाहरणालय में योगदान देने को हा गया है।


