PM Modi Bihar rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोतिहारी रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक साथ कई राजनीतिक संदेश दिए। अपने संबोधन में उन्होंने न सिर्फ लालू-राबड़ी के शासनकाल पर प्रहार किया, बल्कि राज्य में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा करके जनता को बड़ी राहत देने का वादा भी किया। इसके साथ ही उन्होंने एक अनोखा कारनामा करते हुए पूरी सभा को खड़ा करवाकर पीएम मोदी का स्वागत कराया, जिसे देखकर प्रधानमंत्री भी अपनी कुर्सी से उठकर जनता का अभिवादन करने पर मजबूर हो गए।
RJD शासन पर जमकर बरसे नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा, “2005 से पहले का हाल सभी जानते हैं। उस समय कोई काम नहीं होता था। जब से बीजेपी-जेडीयू की सरकार बनी है, तब से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।” उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी को बिहार के विकास का मुख्य कारण बताया। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह टिप्पणी सीधे तौर पर RJD के 15 वर्षों के शासनकाल को निशाने पर लेती है।
125 यूनिट मुफ्त बिजली का बड़ा ऐलान
नीतीश कुमार ने रैली में ही घोषणा कर दी कि उनकी सरकार प्रत्येक परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। उन्होंने कहा कि इसका प्रस्ताव आज ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा। हमने इस पर आपस में बात कर ली है। यह घोषणा 2024 लोकसभा चुनावों से पहले बिहार सरकार की एक बड़ी जनकल्याणकारी योजना के रूप में देखी जा रही है।
नीतीश कुमार ने अपना भाषण समाप्त करने से पहले एक अनूठा प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि “ऐ खड़ा हो, सब खड़ा हो” और पूरी सभा को पीएम मोदी के स्वागत के लिए खड़ा कर दिया। यह नजारा देखकर स्वयं प्रधानमंत्री भी अपनी कुर्सी से उठ गए और हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया।