प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवम राष्ट्र को समर्पित किया।इस कार्यक्रम में 764 स्टेशनों से आम जनता जुड़ी हुई थी। प्रधानमंत्री ने आज 10वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। इसके साथ ही कई अन्य रेल सेवाओं जिसमे लोको शेड, गति शक्ति कार्गो, स्टेशनों पर एक स्टेशन, एक उत्पाद,रेल कोच में रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन पर सस्ती दवाइयों की दुकानों का उद्घाटन भी किया।
किस-किस मामले में आरोपी है MLC उम्मीदवार, महागठबंधन के नेताओं ने दी जानकारी
आज छपरा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में छपरा कचहरी स्टेशन,चैनवा स्टेशन, छपरा और मसरख स्टेशन पर एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत स्टॉल का सुभारंभ किया इसके साथ ही छपरा और छपरा कचहरी स्टेशन के बीच तीसरी लाइन और मांझी से छपरा के बीच दोहरीकरण और विद्युतीकरण का उदघाटन किया गया।