प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Rally) गुरुवार यानी आज बिहार के मधुबनी जिले में पंचायती राज दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पहलगाम हमले के बाद उनकी यह पहली सार्वजनिक रैली होगी। पहले कार्यक्रम में पीएम के स्वागत की भव्य तैयारी थी, जिसमे पीएम को सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से उतरकर खुले गाड़ी में मुख्यमंत्री और पीएम को लोगों का अभिवादन स्वीकार करते जाना था। लेकिन अब किसी तरह के स्वागत के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। पीएम सीधे हेलीकॉप्टर से उतरकर मंच पर आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के कारण बिहार में नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। दोपहर तीन बजे तक बॉर्डर सील रहेगा। बिहार में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। लोगों को पानी की बोतल तक ले जाने की अनुमति नहीं है। साथ ही पर्स-घड़ी भी बैन है।
बिहार की जनता के पैसे पर रैली क्यों कर रहे हैं पीएम.. प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल
बिहार के डीजीपी के नेपाल से सटे इलाकों में ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था पुश्ता करने के निर्देश के बाद सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। खासकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को देखते हुए निगरानी, जांच और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारत-नेपाल के बीच दोनों देशों के बीच आवाजाही होती है। दोनों देशों के बीच सीमारेखा 1751 किलामीटर है। जबकि बिहार से नेपाल की सीमा 726 किलामीटर है। ऐसे में दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही की निगरानी और सुरक्षा जांच करना आसान नहीं होता।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद पूरा देश दुखी है। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पहले से तय था। इसलिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा और दुख की घड़ी में इस कार्यक्रम को शांति और सादगी से मनाने का फैसला लिया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी का ना स्वागत होगा और ना ही सम्मान होगा।