प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बिहार के मधुबनी जिले में पंचायती राज दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बिहार के लोगों को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे। पीएम मोदी 13,480 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ₹13,483 करोड़ की गैस, विद्युत और रेलवे से जुड़ी विकास परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण, उद्घाटन और लाभार्थियों को धनराशि का वितरण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 15 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र। 10 लाख लाभार्थियों को किस्त जारी और 2 लाख स्वयं सहायता समूहों के विकास के लिए वित्तीय सहायता जारी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 1 लाख लाभार्थियों को किस्त जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के अंतर्गत 1.54 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश।
पीएम मोदी एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के अलावा 340 करोड़ से गोपालगंज में रेल अपलोडिंग की सुविधा शुरू करेंगे। इससे बिहार में एलपीजी परिवहन की सुविधा आसान होगी। पीएम मोदी 5030 करोड़ से बिजली वितरण प्रोजेक्ट और 1170 करोड़ रुपये की लागत वाला बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।
बिहार की जनता के पैसे पर रैली क्यों कर रहे हैं पीएम.. प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल
पीएम मोदी आज बिहार में आधुनिक रेल नेटवर्क का विस्तार करेंगे। सहरसा मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस की करेंगे शुरुआत। जयनगर पटना नमो भारत रैपिड रेल की भी होगी आज शुरुआत। अहमदाबाद भुज के बाद दूसरी नमो ट्रेन की आज हो रही शुरुआत। समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत। सहरसा पिपरा पैसेंजर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी। सभी ट्रेनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे शुभारंभ।