आज बिहार विधानसभा के बिहार पुलिस विधेयक संशोधन 2022 पेश किया गया। वहीं इस संसोधन विधेयक 2022 के बारे में बताते हुए बिहार के DGP संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि आज से तीन साल पहले जोन की व्यवस्था समाप्त हो गई थी लेकिन इसे लेकर बिहार पुलिस एक्ट 2008 में संशोधन नहीं हुआ था जो आज पास हो चूका है ।
बिहार पुलिस को मिली पॉवर
बता दें कि इस संसोधन में बिहार पुलिस को कई शक्ति भी दी गई है। इसके बारे में DGP ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि जो घटना दानापुर और आज पटना सिटी में हुई है इन दोनों घटनाओं का खुलासा जल्द ही पटना पुलिस द्वारा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इन दोनों मामलों का उद्भेदन कर लिया जाएगा।