मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र का हैं। जहां बलथरी चेक पोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग (vehicle checking) के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं बरामद किए गए ट्रक पर ऊपर से प्याज लदे हुए थे और उसके नीचे शराब को छुपा कर रखा गाया था। जिसके बाद कुचायकोट थाना की पुलिस शराब को जब्त करते हुए तीन तस्करों को हिरासत में ले चुकी है। हालंकि पुलिस अभी उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत उनपर कार्यवाही में लगी हुई है।
शक के आधार पर ली ट्रक की तलाशी
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बीच एक पोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने जब शक के आधार पर प्याज लदे एक ट्रक की तलाशी लेनी शुरू की तब उन्हें प्याज के बोरी के नीचे करीबन 275 कार्टन शराब छिपा कर रखें हुए मिले। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीबन 30 लाख रुपए बताए जा रही है।
सदर एसडीपीओ ने दी जानकारी
वहीं सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी लखनऊ से एक ट्रक द्वारा भारी मात्रा में अँग्रेजी शराब मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा है। जिसके तहत कूचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी तिवारी द्वारा बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया है। तभी एक प्याज लदे ट्रक ने चेक पोस्ट पार करने की कोशिश की तब सभी पुलिस अधिकारीयों ने उसे रोक कर ट्रक की तलाशी लेनी शुरू कर दी। वहीं तलाशी के वक्त पुलिस ने पाया की प्याज के बोरी के नीचे 275 कार्टून अंग्रेजी शराब छिपाए हुए है, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया।
ट्रक चालक ने बताया अन्य तस्करों के नाम
बता दें कि पुलिस ने शराब बरामदगी के साथ वैशाली जिले के महुआ गाँव का रहने वाला ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार को भी हिरासत में ले लिया और उससे पूछताक्ष करने गई। वहीं पूछताक्ष के दौरान धर्मेन्द्र ने दो अन्य लोगों के नाम बताए। जिसके बाद पुलिस ने अन्य दों तस्करो की गिरफतारी के लिए वैशाली के लिए रवाना हुए। वहीं पुलिस महुआ गांव में छापेमारी कर दो तस्कर, अशोक राय और रत्नेश कुमार सिंह को गिरफ्तार करने में सफल रही। जिसके बाद सभी अपराधियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।