बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं के लिए नई घोषणाएं कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना की सड़कों पर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है। STET की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर मंगलवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पटना में STET की मांग को लेकर गुरुवार को कैंडिडेट्स ने 5 घंटे तक प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी पटना कॉलेज से CM हाउस का घेराव करने के लिए निकले थे। पुलिस ने पहले सभी को जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर के रोका।

प्रदर्शन की शुरुआत पटना कॉलेज से हुई थी। अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहा होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे थे। जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोका, जहां अभ्यर्थी करीब एक घंटे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते रहे। लेकिन जब अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
STET के बिना TRE-4 कैसे.. पटना की सड़कों पर उतरे हजारों शिक्षक-अभ्यर्थी
इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन भी मंगवाया गया है। प्रदर्शनकारियों के हाथों में “बिहार मांगे STET” और “STET नहीं तो वोट नहीं” जैसे पोस्टर थे। दरअसल 4 अगस्त को मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि STET अब TRE-5 से पहले यानी 2026 में कराया जाएगा, जिससे अभ्यर्थियों में गहरी नाराजगी है।