मधेपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के टॉप 10 अपराधियों को गिरफ्तार करने की मुहिम के तहत बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में गठित टीम ने शंकरपुर थाना क्षेत्र के बरियाही निवासी बलवंत सरदार उर्फ अमित कुमार उर्फ कलहुआ को गिरफ्तार कर लिया।
बलवंत सरदार टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था। उसके ऊपर अररिया जिला के भरगामा में दो, फारबिसगंज में एक, सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज में चार और शंकरपुर थाना में तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, बलवंत सरदार फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। बुधवार को सूचना मिली कि वह कलहुआ से निशिहरपुर जाने वाली कच्ची नहर पर रुका हुआ है।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे नहर पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, पुलिस ने थाना कांड संख्या 184/23 के नामजद अभियुक्त मोरा बघला निवासी मिथिलेश कुमार को भी गिरफ्तार किया। मिथिलेश कुमार भी छह महीने से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर टीम की सराहना की है। यह गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है और इससे जिले में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।