राज्य में नशा मुक्ति अभियान चलाते हुए सिवान में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जहां रघुनाथपुर थाना के सुल्तानपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी (Raid) कर एक बगीचे से लगभग पौने तीन किलो गांजा एवं 79 ग्राम स्मैक जब्त किया। साथ ही पुलिस ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर थानाध्यक्ष दयानंद ओझा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चला लगभग 20 लाख के गांजा और स्मैक को बरामद किया है। हालांकि अन्य कारोबारियों की खोज जारी है।
एक तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गांजा और स्मैक के अवैध कारोबार की गुप्त सुचना मिली थी। सुचना मिलते ही थाना प्रभारी दयानन्द ओझा ने एक पुलिस टीम गठित की और गांव में छापेमारी शुरू की। वहीं एक सुनसान बगीचा में बने एक घर से भारी मात्रा में गांजा और स्मैक बरामद किया। साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी का नाम मुन्ना तिवारी है। साथ ही उन्होंने बतया कि आरोपी के पास से 100 पुड़िया स्मैक और 2 किलो, 775 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों को को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
अन्य लोगों की हो रही तलाश
बता दें कि ड्रग्स कारोबार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके निशानदेही पर इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस के सख्त रवैये के कारण ड्रग्स कारोबारियों में अफरा तफरी मची हुई है। साथ ही बताया जा रहा है कि बरामद हुए गांजा और स्मैक की कीमत लगभग 20 लाख रूपये तक होगी।