बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री के गोपालगंज में हो रहे हनुमंत कथा को लेकर बिहार में सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है। आरजेडी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार लगातार जारी है। कथा शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने बाबा पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगा दिया, जिससे सियासत और गरमा गई। आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। आने वाले चुनावों में अयोध्या जैसा हाल होगा। भगवान राम से ऊपर कोई नहीं है। आरजेडी विधायक ने बागेश्वर बाबा पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि वे हनुमंत कथा के जरिए वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।

आरजेडी के इस बयान के बाद बीजेपी चुप नहीं बैठी। बिहार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने आरजेडी विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी विधायक टोपी वालों का वोट अपनी तरफ खींचने के लिए करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। अगर उन्हें हिंदुओं से इतनी नफरत है, तो वे इस्लाम धर्म कबूल कर सकते हैं।

वहीं दिल्ली से पटना पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी बाबा बागेश्वर धाम और सनातन धर्म को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने साफ कहा है कि बाबा बागेश्वर सिर्फ सनातन का प्रचार करते हैं, न कि चुनाव का प्रचार। साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बाबा के प्रवचन और सनातन का विरोध करते हैं, उन्हें मानसिक समस्या है।
तेजस्वी यादव ने पूछा- कौन है बाबा बागेश्वर.. राघोपुर में प्रशांत किशोर का किया स्वागत

हनुमंत कथा को लेकर शुरू हुई सियासत पर बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भी विरोधियों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम बिहार में वोट मांगने या राजनीति करने नहीं आ रहे हैं, बल्कि हिंदुओं को एकजुट करने आ रहे हैं। हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं, बल्कि हिंदुओं के विचारक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राम के राष्ट्र में राम की कथा को तुम कैसे रोक लोगे? यह देश राम का है, तुम्हारे बाप का नहीं।