[Team Insider]: नालंदा (Nalanda) कांड पर सियासत तेज होती जा रही है। इस मामले पर कई जगह पर भाजपा और जदयू भी आमने-सामने हैं। जहरीली शराब काण्ड पर अब राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) ने उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) पर हमला बोलते हुए कहा कि जदयू (JDU) को देखना चाहिए कि उपेन्द्र जी पता नही क्यों जो सरकार शांति से चल रही है उसमें खलल उत्पन्न करना चाह रहे है। सरकार में रहकर के सरकार के सहयोगी को टारगेट (Target) में ले रहे हैं। विपक्ष के लिए कभी कोई बात नही बोलते, क्या सच मे वो जदयू में मन से शामिल हुए है या उनका मनमोह कहीं और है।
उपेन्द्र कुशवाहा ने साफ कहा बयान का कोई मतलब नही
वहीं जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने साफ साफ कह दिया बिहार के बीजेपी नेताओं के शराब पर दिए गए बयान का कोई भी मतलब नही है। जो निर्णय होगा चाहे शराब हो या गठबंधन वो इनके आलाकमान लेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने नालंदा में शराब से हुई घटना पर कहा है कि पार्टी से सवाल है कि कार्रवाई होगी कि नही, सबको पता है पार्टी नही सरकार कार्रवाई करती है और वो भी तो सरकार के ही अंग हैं।