जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी के मानहानि के केस की चेतावनी पर पलटवार किया है। पीके ने कहा है कि वे किसी मुकदमा से नहीं डरते। जो सच है उसे कहते रहेंगे। नालंदा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस पीके ने कहा कि वे अपने पूर्व के बयान पर कायम हैं। प्रशांत किशोर ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो केस, मुकदमा, एफआईआर से उन्हें डरा दे। अशोक चौधरी सरकार में बैठे हैं जितनी बार चाहें मुकदमा करा दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
प्रशांत किशोर ने कहा कि हम ना तो सरकार के किसी पद पर हैं और ना शराब या बालू की माफियागिरी करते हैं। तीन साल से बिना सुरक्षा के बिहार में पैदल घूम रहे हैं और अभी तक कुत्ते ने भी नहीं काटा। पूरे बिहार में यह चर्चा सरेआम है, प्रशांत किशोर को बताने की जरूरत नहीं है। इसके लिए कोई केस मुकदमा करदे तो कोई डर नहीं है। शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने कहा था कि अशोक चौधरी ने टिकट खरीद कर बेटी को सांसद बनवा दिया। इसके जवाब में अशोक चौधरी ने पीके पर मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कही थी।
पीके ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला किया। कहा कि नीतीश कुमार बिहार चलाने की स्थिति में नहीं है यह बात भाजपा के बड़े नेता बखूबी समझते हैं। फिर भी नीतीश कुमार के नाम पर वोट बटोरने के लिए उन्हें नेता बनाए हुए हैं। चुनाव के कारण पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमला पर रिएक्शन देने के लिए बिहार की धरती को चुना। लेकिन बिहार में फैक्ट्री लगाने के लिए कुछ नहीं कहा। यहां से सस्ते मजदूरों को गुजरात और अन्य राज्यों में लगी फैक्ट्री ले जाने के लिए ट्रेन की घोषणा की मगर, यहां तैयार माल बाहर ले जाने की स्थिति कैसे बने, इस पर कुछ नहीं बोले।