जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने की वकालत करने के मामले में आध्यात्मिक नेता आचार्य धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा पर तीखा हमला बोला। दरभंगा में एक संवाददाता सम्मेलन में किशोर से जब आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के गोपालगंज दौरे के बारे में सवाल किया गया, जहां उन्होंने कथित तौर पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए ‘‘संविधान संशोधन” का आह्वान किया था, तो उन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
बजट सत्र का आज आठवां दिन.. विधानसभा में 9 विभागों का बजट होगा पेश
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘‘देश संविधान में निर्धारित सिद्धांतों से चलता है, न कि बाबाओं के हुक्म से। लोकतंत्र में हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन यह याद रखना चाहिए कि देश को चलाने वाले कानून संसद में बनाए जाते हैं, जो जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों से आते हैं, न कि किसी बाबा के दरबार से।”
किशोर ने इस दौरान भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा बागेश्वर बाबा के समर्थन की बातों को नजरअंदाज करते हुए कहा, ‘‘संविधान, महात्मा गांधी के विवेक से निर्देशित है और यह स्पष्ट रूप से कहता है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश होगा। किसी बाबा की बातों का गांधी की बातों से अधिक महत्व नहीं है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘पिछले साल के लोकसभा चुनाव में देश के लोगों ने संविधान में अपनी आस्था फिर से जतायी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिन-रात कहते रहते हैं कि वे संविधान से बंधे हैं। अगर भाजपा के धर्मांधों में हिम्मत है तो वे संसद के अंदर हिंदू राष्ट्र के पक्ष में बोलें।”
लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू, तेजप्रताप और हेमा यादव की पेशी आज..
किशोर ने भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल की भी आलोचना की, जिन्होंने मुसलमानों को होली के दौरान ‘‘घर के अंदर रहने’’ और शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए बाहर न आने की सलाह दी थी। उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘क्या यह भाजपा विधायक के बाप का राज का नियम है? क्या वह खुद को लाट साहब समझते हैं जो फरमान जारी कर सकते हैं? यह सिर्फ लोग ही तय कर सकते हैं कि किसी दिन घर से बाहर निकलना है या नहीं।’’
प्रशांत किशोर ने यह भी दावा किया कि ‘‘बिहार के मुसलमान हमारी पार्टी की ओर बहुत उम्मीद से देख रहे हैं। वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से तंग आ चुके हैं, जिन्होंने वर्षों से भाजपा को रोकने के झूठे वादे के साथ उनके वोट मांगे हैं। लालटेन (राजद का चुनाव चिह्न) को जलाए रखने के लिए समुदाय का ईंधन की तरह इस्तेमाल किया गया है।’’