UPSC के चेयरमैन पद से मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद अब प्रीति सूदन नई अध्यक्ष बनीं हैं। 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव रह चुकी हैं। वे गुरुवार, 1 अगस्त को कार्यभार संभालेंगी। आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस प्रीति सूदन 2022 में यूपीएससी में सदस्य रह चुकी हैं। इसके अलावा वे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय में भी काम कर चुकी हैं।

प्रीति सूदन ने आंध्र प्रदेश में वित्त, योजना, आपदा प्रबंधन, पर्यटन और कृषि विभाग की सचिव रही हैं। साथ ही वे वर्ल्ड बैंक के लिए सलाहकार के रूप में भी काम कर चुकी हैं। प्रीति सूदन को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ और ‘आयुष्मान भारत’ शुरू करने का भी श्रेय जाता है।