पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए नेशनल और इंटरनेशल ब्रांड के फूड एंड बेवरेज वेंचर्स और रिटेल शॉप खुलेंगे. देश के अन्य मेट्रोपोलिटन सिटी की तरह पटना एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को स्नैक्स और कॉफी की विभिन्न वेरायटी का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही ब्रांडेड रिटेल शॉप से यात्री कपड़े, जूते, घड़ी व अन्य सामानों की खरीदारी कर सकेंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि पटना एयरपोर्ट पर कुल 40 फूड एंड बेवरेज वेंचर्स और ब्रांडेड रिटेल शॉप खुलेंगे.
बिहार में पीएम मोदी का 75 किलो दूध और गंगाजल से अभिषेक.. जन्मदिन पर BJP कार्यकर्ताओं में उत्साह
ये दुकानें एयरपोर्ट के अराइवल, डिपार्चर और मल्टी लेवल कार पार्किंग एरिया में खुलेंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि छठ पूजा से पहले ये सभी दुकानें खुल जायेंगी. मल्टी लेवल कार पार्किंग के ऊपर दो फ्लोर में मिनी मॉल का रूप देखने को मिलेगा. 17 रिटेल शॉप व 23 फूड वेंचर्स की मिलेगी सौगात : कुल 1145 वर्गमीटर क्षेत्र में 17 रिटेल शॉप खुलेंगे. वहीं, 1200 वर्गमीटर क्षेत्र में 23 फूड वेंचर्स होंगे. फूड एंड बेवरेज वेंचर्स में बरिस्ता, सब-वे, स्टार बक्स, हरिलाल आदि शामिल हैं. वहीं रिटेल शॉप में ब्रांडेड एक्सेसीरीज, फुटवियर व गार्मेंट की कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा यात्रियों की लिए दो एक्जीक्यूटिव लांज की सुविधा भी दी जायेगी. मल्टी लेवल कार पार्किंग में खुलने वाली दुकानों में यात्रियों के साथ ही आम लोग भी खरीदारी कर सकते हैं.






















